10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन की उपस्थिति में मलयपुर बाजार में करायी गयी नापी, दुकानदारों ने हटाया अतिक्रमण

नापी पश्चात अमीन ने दुकान एवं सड़क पर चिन्ह अंकित कर दुकानदारों को अवगत कराया .

बरहट. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल एवं मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार की उपस्थिति में मलयपुर बाजार की नापी कराई गई. नापी को लेकर अंचल कार्यालय के अमीन एवं कर्मचारी शशिकांत कुमार ने नक्शा का मिलान करते हुए बाजार की नापी की. नक्शा का मिलान करते हुए अमीन ने मलयपुर बाजार के सड़क की चौड़ाई 26 फीट बताया. नापी पश्चात अमीन ने दुकान एवं सड़क पर चिन्ह अंकित कर दुकानदारों को अवगत कराया . दिनभर चले इस कार्यक्रम में फुटपाथी दुकानदारों ने सुबह से ही सड़क पर लगे अपने अपने दुकान के सामने लगे बांस बल्ला एवं दुकान को हटा लिया. दुकान हटते ही बाजार की चौड़ाई बढ़ गई तथा बाजार खुला खुला सा लगने लगा. हालांकि फुटपाथी दुकान के हटने से सैकड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार भी हो गए. लोगों के समक्ष परिवार के पेट भरने की चिंता सताने लगी.

अतिक्रमण हटाने को चलाया गया था जागरुकता अभियान

राज्यव्यापी अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल अधिकारी ने जागरूकता अभियान चलाया था .जिस कारण निर्धारित तिथि तक मलयपुर, बरहट, पांडो ,गुगुलडीह इत्यादि बाजारों में सड़क किनारे अतिक्रमित जमीन को दुकानदारों ने स्वत: हटा लिया था. जिस कारण प्रशासन को बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा. अभियान से पूर्व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रखंड क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं अवैध अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें. बाजार के दुकानदारों एवं फुटपाथ पर रिक्शा, ठेला पर रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को भी प्रशासन ने लिखित नोटिस जारी कर दुकान हटाने की अपील की थी.

दुबारा दुकान लगाने पर होगा एफआईआर,लगेगा जुर्माना

जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण से मुक्त कराए गए जमीन पर यदि दुबारा दुकान, रेहड़ी,ठेला लगाया गया तो वैसे लोगों पर जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से प्रशासन के इस कार्य में सहयोग देने तथा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील किया.

क्या कहते हैं अंचल अधिकारी

इस संबंध में अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने कहा कि पहला दिन मलयपुर एवं गुगुलडीह बाजार की नापी सुनिश्चित की गई थी. सरकारी अमीन द्वारा बाजार की नापी कर ली गई है अभी रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमित जमीन को चिन्हित कर उसे मुक्त कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel