23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

बगल अतिक्रमण क़र लगाये गए दुकानों का जायजा लिया

चकाई. अतिक्रमण हटाने का स्थानीय प्रशासन द्वारा आखिरी डेड लाइन अतिक्रमण कारियों को दिए जाने के बावजूद चकाई बाजार पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया. इसी के मद्देनजर अंचलधिकारी राजकिशोर प्रसाद, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ चकाई बाजार पहुंचे जहां उन्होंने जयप्रकाश चौक, चकाई डाकबंगला, निजी बस पड़ाव, सरकारी बस पड़ाव, निचे बाजार, रेफरल अस्पताल, थाना मोड़, सब्जी मार्केट, मीट मार्केट के अगल बगल अतिक्रमण क़र लगाये गए दुकानों का जायजा लिया. वहीं उन्होने पुराना अस्पताल के बगल स्थित केशर हिन्द की जमीन पर अतिक्रमण कारियों द्वारा कब्जा क़र बनाये गए दुकान एवं मकान की जानकारी स्थानीय लोगों से ली. इसके अलावे उसपर कब्जा किये हुए अतिक्रमण कारियों से जमीन का पेपर अविलंब दिखाने को कहा. इसके अलावे उन्होंने साथ चल रहे सरकारी अमीन अर्जुन रविदास एवं गौरव कुमार से चकाई निचे बाजार में सड़क किनारे कई स्थानों पर मापी करवाकर निशान लगवाए. वहीं उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा किये दुकान, मकान बनाये सभी अतिक्रमण कारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 11 दिसंबर तक खुद अतिक्रमणकारीयों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो पुलिस प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसका खर्च भी उन्हें ही देना पड़ेगा. वहीं दर्जनों की संख्या में अतिक्रमण कारियों द्वारा दुकान, गुमटी, झोपड़ी सरकारी जमीन से हटाई गई. पूरा सब्जी मार्केट खाली क़र दिया गया. वहीं छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा जो सड़क किनारे दुकान हटने से बेरोजगार हो गए उनके अनुरोध पर उन्होंने वैसे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में डीएम सर से बात क़र सरकारी बस पड़ाव में सब्जी , मछली एवं मीट की दुकानों को लगाने के लिए नया मार्केट बनाया जायेगा. वहीं बस पड़ाव के चारो और छोटे छोटे दुकानों के लगाने हेतु जगह आवंटित किये जायेंगे जिसका राजस्व उन्हें देना पड़ेगा. इस प्रकार जहां बेरोजगार दुकानदारों को रोजगार मिलेगा वहीं सरकार को भी राजस्व का फायदा होगा. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ब्यवसाई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel