जमुई. बीते 9 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. परिजन द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया और घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक वृद्ध सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी हरिचरण यादव (70) वर्ष था. बताया जाता है कि मृतक हरिचरण यादव अपनी पोती की शादी के रिश्ते को लेकर बाइक पर सवार होकर वशिष्ठ यादव और सुजीत कुमार के साथ लखीसराय जा रहे थे. इसी दौरान खड़सारी गांव के समीप बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये थे. सभी लोगों का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा था, जहां रविवार को हरिचरण यादव की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया. सभी का रो-रोकर बुुुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

