24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui में आठ घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, कई ट्रेन रही रद्द, इस वजह से कई के बदल गये रूट

Jamui News: आसनसोल मंडल के पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 2 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित कर चलाई जा रही. गाडी़ संख्या 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित कर चलाई जा रही है.

Jamui News: जमुई जिले के झाझा-सिमुलतला आसनसोल मंडल द्वारा रविवार को घोरपारण, सिमुलतला समेत विभिन्न स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज, सीमित ऊंचाई वाले सब-वे की संस्थापना और एफओबी को हटाने के लिए ट्रॉफिक और पावर ब्लॉक लिया गया. इसके लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया. जबकि कई के रूट बदल दिए गए. इस दौरान झाझा रेलवे प्लेटफार्म की बाहरी परिसर में रेलवे यात्री इधर से उधर घूमते रहे तथा परेशान दिखे. अप एवं डाउन लाइन पूरी तरह से वीरान दिखा. रेलवे यात्री सच्चिदानंद कुमार, दीपेश कुमार, रेखा कुमारी समेत कई रेलवे यात्रियों ने बताया कि रेलवे परिचालन रद्द रहने के कारण हमलोगों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Whatsapp Image 2025 03 02 At 6.59.57 Pm
रेलवे लाइन पर मशीन द्वारा किया जा रहा काम

सूचना पदाधिकारी ने क्या जानकरी दी

आसनसोल मंडल के सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि अप व डाउन लाइन पर कार्य तेजी से हो रहा है. इस वजह से गाड़ी संख्या 63209 देवघर-पटना मेमू, गाड़ी संख्या 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, गाड़ी संख्या 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, गाड़ी संख्या 63573 जसीडीह-किऊल मेमू, गाड़ी संख्या 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, गाड़ी संख्या 63298 झाझा-देवघर मेमू, गाड़ी संख्या 63574 किऊल-जसीडीह मेमू को रद्द कर दिया गया.

सूचना पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 63509 बर्द्धमान-झाझा मेमू आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त किया गया. गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त किया गया और आसनसोल और बक्सर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रही. गाड़ी संख्या 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस आसनसोल से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया गया. बक्सर और आसनसोल के बीच यह ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रही. गाड़ी संख्या 63510 झाझा-बर्दवान मेमू आसनसोल से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया गया.

बदले हुए रूट से चली ट्रेन

बी बाउरी ने बताया कि गाडी़ संख्या13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को उसके मौजूदा मार्ग के बजाय पटना-गया-धनबाद के रास्ते चलाई गई. गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को उसके मौजूदा मार्ग के बजाय किउल-जमालपुर-साहिबगंज-सैंथिया-अंडाल के रास्ते चलाई गई. गाड़ी संख्या 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने मौजूदा मार्ग के बजाय धनबाद-गया-पटना के रास्ते चलाई गई. गाड़ी संख्या 12326 नंगल धाम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. गया-धनबाद-आसनसोल के रास्ते चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया – धनबाद -आसनसोल के रास्ते चलाई गई.

Whatsapp Image 2025 03 02 At 6.59.44 Pm 1
मशीन द्वारा किया जा रहा काम

आसनसोल मंडल द्वारा लिया गया ब्लॉक

आसनसोल मंडल पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित कर चलाई जा रही है. डाउन में सुबह 6:00 बजे के बाद 4:20 पर वंदे भारत एक्सप्रेस को गुजारी गई. जबकि अपलाइन में देर शाम तक कोई गाड़ी नहीं चली थी. स्टेशन प्रबंधक एस माथुरी ने बताया कि 8 घंटे का ब्लॉक लिया गया है. यह ब्लॉक आसनसोल मंडल द्वारा लिया गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें