झाझा. ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट प्रांगण में एक बैठक संघ के अध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में संघ के सचिव ललन पासवान, सह अध्यक्ष विकास रावत सहित अन्य कई लोग शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन के सामने पार्किंग को लेकर की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे स्टेशन के सामने जो पार्किंग बनी हुई है, उस पार्किंग के संचालक अपनी सीमा क्षेत्र से अधिक जगहों पर मनमानी तरीके से पार्किंग बनाए हुए हैं. ई-रिक्शा चालक अपना वाहन लेकर अपने सीमावर्ती क्षेत्र में यानी स्टैंड के पास वाहन लगाते हैं, तो ऐसे में उन वाहनों के ऊपर भी पार्किंग काट दिया जाता है. इसके अलावे एक ही ई-रिक्शा चालक पर कई बार पार्किंग की रसीद काट दिया जाता है. जिसके कारण ई-रिक्शा चालकों में रोष है. इसके अलावे अध्यक्ष ने बताया कि जो भी ई-रिक्शा चालक संघ के दिये गए दिशा-निर्देश का पालन नहीं करते हुए अपनी मनमानी बरते हुए गलत ढंग से ई -रिक्शा चलाते हैं, तो वैसे चालकों पर संघ कड़ा एक्शन लेगा. मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है