सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम आयी तेज आंधी और बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचायी. न सिर्फ आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया, बल्कि सिकंदरा में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पहले दिन की तैयारियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. आंधी के कारण दर्जनों पेड़ जड़ से उखड़कर सड़कों पर गिर पड़े, जिससे कई प्रमुख मार्गों पर घंटों तक यातायात बाधित रही. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर रामडीह और तुलाडीह के समीप कई विशाल वृक्ष गिर जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. पुरानी चौक के समीप एक मकान की दीवार गिर जाने से वहां खडा़ तीन मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय की छत पर लगे आधा दर्जन से अधिक सोलर पैनल आंधी में उखड़कर नीचे गिर गये. विद्यालय परिसर में दो पेड़ भी तेज हवाओं की चपेट में आकर टूट गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा. आंधी पानी से सबसे बड़ा नुकसान श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल पर हुआ, जहां गुरुवार से यज्ञ की शुरुआत होनी थी. आंधी के कारण यज्ञ स्थल पर बना विशाल पंडाल एवं मंच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. तेज हवाओं ने देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया, वहीं यज्ञ को लेकर बनाए गए कई भव्य तोरणद्वार भी गिरकर टूट गए. इस आपदा के कारण यज्ञ के उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.
बारिश से फसलों को पहुंचा नुकसान
चकाई. प्रखंड में आये गुरुवार शाम तेज आंधी व बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है. शाम साढ़े 5 बजे आये इस बेमौसम तूफान एवं बारिश से फायदा कम नुकसान अधिक होने की बात किसानों ने बतायी. किसान सम्मान भूषण प्राप्त देवनारायण सिंह बताते हैं कि इस आंधी के कारण आम, कटहल, लीची, जामुन आदि मौसमी फलों क़ो काफी क्षति हुई है. तेज हवा चलने के कारण आम के टीकोले बड़ी संख्या में झड़ गये जिससे किसानों के चेहरे पर मायुशी देखी जा रही है. वहीं इस असमय बारिश के कारण जेठूवा सब्जी क़ो काफी नुकसान हुआ है जिससे सब्जियों कि क़ीमत में उछाल देखने क़ो मिल सकता है. बताया जाता है कि ऊपर यानि बरसात का पानी जेठूआ फसल के लिए जहर के समान होता है जी खीरा, ककड़ी, कदुवा, तारबूज, भिंडी, करेली आदि सब्जियों के लत क़ो गला देता है. वहीं इस आंधी में कई जगह पेड़ों कु शाखाएं टूट गई तथा कई बिजली के पोल उखड़ गये जिस कारण बिजली बाधित हुआ है.तेज-आंधी से बंद हुआ आवागमन, परेशान रहे लोग
गिद्धौर. अचानक आयी तेज-आंधी पानी से प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ. तेज हवा के कारण पतसंडा महावीर मंदिर परिसर में लगे नीम पेड़ की विशाल डाली टूटकर नीचे गिर गया. इसके चपेट में आने से पेड़ के नीचे लगे कई दो पहिया वाहन क्षति ग्रस्त हो गया साथ ही मंदिर के समीप लगाया सरकारी सीसीटीवी कैमरा एवं बॉक्स भी क्षति ग्रस्त हो गया. मुख्य मार्ग पर पेड़ गिर जाने से आवगमन भी बाधित हो गया है. वर्षा बंद होने के बाद स्थानीय लोगों ने डाल हटाने में जुट गये. इसके अलावा प्रखंड के कुंधुर पंचायत के गेनाडीह गांव में भी राम दरबार के निकट बरगद पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है