जमुई. जिले में 26 मई से 12 जून तक होने वाली होमगार्ड बहाली की तैयारी को लेकर शनिवार संध्या डीएम अभिलाषा शर्मा व पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि बहाली प्रक्रिया की सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर लिया जाये.उन्होंने विशेष रूप से रनिंग ट्रैक, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, हेल्थ कैंप, एम्बुलेंस व्यवस्था, वेटिंग एरिया, नियंत्रण कक्ष, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, बायोमेट्रिक जांच, दौड़ काउंटर व बैरिकेडिंग की स्थिति की समीक्षा की.
हर प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बहाली प्रक्रिया के दौरान हर चरण की वीडियोग्राफी कराएं, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन इस बहाली प्रक्रिया को सुरक्षित, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

