21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

जिले के खैरा प्रखंड में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम श्री नवीन ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की गहन जांच की और संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया.

जमुई. जिले के खैरा प्रखंड में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम श्री नवीन ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की गहन जांच की और संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया. इस क्रम में डीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तय समय-सीमा में और निर्धारित विशिष्टताओं व मानकों के अनुरूप पूरा किया जाना चाहिये. उन्होंने कार्य की गति में और तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने मेडिकल कॉलेज परिसर में एंबुलेंस पार्किंग की व्यवस्था, इंडोर खेल सुविधाओं की उपलब्धता सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी भवनों का निर्माण समय पर पूरा किया जाये. डीएम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग स्कूल, गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल, प्रिंसिपल, चिकित्सक, कर्मचारी एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाेयगी. इसे लेकर उन्होंने संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, डीसीएलआर सुजीत कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel