26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक को मिलेगा सहायक उपकरण

सांसद अरुण भारती के प्रयास से जिला के चयनित दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को जल्द ही सहायक उपकरण मिलेगा.

सोनो. सांसद अरुण भारती के प्रयास से जिला के चयनित दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को जल्द ही सहायक उपकरण मिलेगा. राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना अंतर्गत एलिमको संस्था की ओर से भारत सरकार व जमुई जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को सोनो प्रखंड में शिविर लगाया गया. इसमें चिकित्सक डॉ मनीषी आनंद व अन्य चिकित्सक ने 60 लोगों के दिव्यांगता की जांच की. वहीं शिविर में 57 दिव्यांग और 10 वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इन सबों के प्रमाण पत्र 20 दिनों में मिल जायेंगे. शिविर में उपस्थित लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने बताया कि जमुई संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगों को सहूलियत प्रदान कराने के लिए सांसद अरुण भारती प्रयास कर रहे हैं. दिव्यांग और बुजुर्गों को उनकी सुविधा के लिए सहायक उपकरण मुहैया कराये जायेंगे. कागजी प्रक्रिया के उपरांत शिविर में चयनित दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को जल्द ही उपकरण मिल जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल में अध्ययन करने वाले दिव्यांग बच्चे को भी सुविधा मिले इसके लिए स्कूलों में शिविर को लेकर जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रखंड से पंचायत तक हर गांव में शिविर को लेकर ग्रामीणों को बताएं ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग व बुजुर्ग इस शिविर से फायदा उठा सकें. मौके पर लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष बबलू सिंह, पंचायत अध्यक्ष सद्दाम अंसारी, लेबर सेल के प्रदेश महासचिव बच्चू तांती, लेबर सेल के जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा, असरफी तांती के अलावे सामाजिक सुरक्षा से जुड़े अभिजीत कुमार, एलिम्को के सौम्या रंजन साहू, सूरज कुमार, विकाश वर्मा व विजय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel