जमुई. राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज सभागार में सेबी-आरबीआइ भारत सरकार की ओर से सेमिनार आयोजित किया गया. मौके पर उपस्थित सेबी-आरबीआइ के निदेशक डॉ सुजीत मुखर्जी के ने शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड निवेश संबंधित बातों को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि आरबीआई वित्तीय शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर पांच सूत्री कार्य योजना पेश की. इसमें स्कूली छात्रों व्यस्कों के लिए प्रासंगिक सामग्री का विकास, सामुदायिक भागीदारी और विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग की बात शामिल है. आरबीआइ ने जारी वित्तीय शिक्षा के लिए राष्ट्रीय रणनीति में सुझाव दिया गया है कि वित्तीय जागरूकता और सशक्त भारत को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न हितधारकों की मदद ली जानी चाहिए. मौके पर राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह के साथ-साथ संस्थान के सभी व्याख्याता ने भी अपनी बातों को रखा. इस दौरान सभी छात्र-छात्रा व शिक्षक गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है