18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलयपुर में हथियार फैक्ट्री का खुलासा, अर्धनिर्मित पिस्तौल व उपकरण बरामद

जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माण के अड्डे का पर्दाफाश किया है.

जमुई . जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माण के अड्डे का पर्दाफाश किया है. थाना क्षेत्र के अस्पताल के पास स्थित रंजीत कुमार सिंह के बेटे अमित कुमार उर्फ फनु सिंह सिंह के घर में की गई छापेमारी में दो अर्धनिर्मित पिस्तौल, एक कारबाइन का बैरल व हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण बरामद किये गये. मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार और एएमओ क्रांति कुमारी के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक चली. गौरतलब है कि यह कार्रवाई हाल ही में खैरा थाना क्षेत्र के गरही और सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में हुई छापेमारी से जुड़ी हुई है. उन स्थानों से भी अर्धनिर्मित हथियार व उपकरण बरामद हुए थे और कुछ आरोपित गिरफ्तार किये गये थे. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मलयपुर में भी छापेमारी की, जो पूरी तरह सफल रही. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जिले में फैले इस हथियार निर्माण नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा. गौरतलब है कि जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हरखार पंचायत के मुखिया मुन्ना साह के घर से पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जिनमें मुखिया मुन्ना साह का भतीजा धर्मवीर साह भी शामिल है. अन्य गिरफ्तार कारीगरों में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर निवासी मु. गाजी और बिसमिल्ला अली, तथा मुंगेर के बर्घा गांव निवासी मो खुर्शीद आलम और मो जहीर आलम का नाम शामिल है. उसी की निशानदेही पर यह छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि मलयपुर के जिस घर में पुलिस ने छापेमारी की है वह मुखिया मुन्ना साह का सहयोगी रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel