14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की कथनी और करनी में अंतर, इनकी गारंटी चाइनीज माल की तरह : तेजस्वी

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जमुई के सिकंदरा में चुनावी सभा को किया संबोधित

जमुई. मोदी जी गारंटी लेकर घूम रहे हैं. लेकिन मोदी की गारंटी चाइनीज माल की तरह है. इनकी कथनी और करनी में अंतर है. 2014 के चुनाव में हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा किया. वहीं 2019 में हर वर्ष 2 करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया. लेकिन उनका हर वादा जुमला साबित हुआ. उक्त बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सिकंदरा स्थित श्री कृष्ण उच्च विद्यालय में राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. देश के प्रधानमंत्री ने देश में प्रत्येक वर्ष दो करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन युवाओं को अग्निवीर बना कर छोड़ दिया. हमने 18 महीने की सरकार में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी. तेजस्वी यादव ने एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के बाहरी होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चिराग ने 10 साल सांसद रहते हुए जमुई में एक दफ्तर तक नहीं खोला और अब अपने जीजाजी को मैदान में उतार दिया है. जीजाजी तो मेहमान हैं, उनका क्या भरोसा, उनका पता कहां है. तेजस्वी ने परिवारवाद को मुद्दा बनाने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जमुई में चिराग पासवान के जीजा उम्मीदवार हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा और जीतनराम मांझी की पार्टी हम परिवारवाद की पार्टी है. जमुई में चिराग पासवान ने अपने जीजा को टिकट दिया है. वहीं गया से जीतनराम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं. औरंगाबाद और नवादा में भी पूर्व सांसद के बेटे को टिकट दिया है. नरेंद्र मोदी अगर परिवारवाद का मुद्दा उठाते हैं तो वो जनता को शपथ पत्र दें कि किसी भी परिवारवादी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे और न ही किसी नेता के परिवार के लोगों को टिकट देंगे. उन्होंने स्थानीय और बाहरी उम्मीदवार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले तीन बार से जमुई से बाहरी उम्मीदवार चुनाव जीत रहा है. इस बार हमने जमुई की बेटी अर्चना रविदास को प्रत्याशी बनाया है. पढ़ी-लिखी महिला और आपकी घर की बेटी है. अब तक लोगों ने जमुई को सिर्फ ठगने का काम किया है. लेकिन इस बार जमुई को ऐसा उम्मीदवार दिया है कि हर वक्त दुख, दर्द, तकलीफ में आपके साथ रहेगी. मौके पर विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर देश के युवाओं के साथ छल किया है. चार साल की नौकरी के बाद ही अग्निवीर रिटायर हो जायेगा. उसे शहीद का भी दर्जा नहीं मिलेगा. सभा का संचालन भाकपा नेता गिरीश सिंह ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक अजय प्रताप, बंटी चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष मो. इरफान, पूर्व मुखिया चुन्नी यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें