15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य करें अधिकारी : डीएम

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी श्री नवीन की अध्यक्षता में जिला परिषद एवं पंचायती राज संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की गयी.

जमुई . समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी श्री नवीन की अध्यक्षता में जिला परिषद एवं पंचायती राज संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में वर्ष 2025-26 के लक्ष्य प्राप्ति, वित्तीय व्यय, भौतिक उपलब्धियों के साथ-साथ पंचायत सरकार भवन निर्माण, मनरेगा कार्यों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीएम ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति बिंदुवार प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर चल रही सभी विकास योजनाओं में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए. साथ ही स्वीकृत योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा किया जाये. उन्होंने लंबित प्रस्तावों के निष्पादन में तेजी, निधि व्यय में पारदर्शिता और पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की गति बढ़ाने पर विशेष जोर दिया. डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव नियमित फील्ड विजिट कर कार्यों का सत्यापन सुनिश्चित करें और स्थल पर उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान की व्यवस्था करें, ताकि विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो. जिलाधिकारी नवीन ने स्पष्ट कहा कि “विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लाभुक तक पहुंचाना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है. इसके लिए सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें.” बैठक में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel