23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोबरोह में 14 एकड़ जमीन पर महाविद्यालय भवन बनाने की मांग

खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल व धीरज कुमार ने बिहार विधान परिषद सदस्य (कोशी स्नातक क्षेत्र) एनके यादव से उनके निजी आवास भागलपुर में मिलकर देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के विकास एवं छात्र-छात्राओं की शिक्षा के सभी साधन को गति प्रदान करने हेतु आवेदन सौंपा.

झाझा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल व धीरज कुमार ने बिहार विधान परिषद सदस्य (कोशी स्नातक क्षेत्र) एनके यादव से उनके निजी आवास भागलपुर में मिलकर देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के विकास एवं छात्र-छात्राओं की शिक्षा के सभी साधन को गति प्रदान करने हेतु आवेदन सौंपा. दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत झाझा नगर क्षेत्र एवं आसपास की कुल चार प्रखंडों व पांच थाना क्षेत्र की आबादी के विद्यार्थियों के स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाला एकमात्र सरकारी महाविद्यालय देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय है. महाविद्यालय के पास पर्याप्त भवन व संसाधन नहीं है. लेकिन गोबरोह के पास महाविद्यालय की अपनी 14 एकड़ भूमि उपलब्ध है. छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आग्रह किया कि अगर इस महाविद्यालय में बीकॉम, व्यावसायिक विषय (वोकेशनल कोर्स), स्नातकोत्तर आदि की शिक्षा प्रारंभ होती है तो यहां के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की बेकार पड़ी 14 एकड़ भूमि पर सरकारी स्तर से भवन निर्माण का कार्य होता है तो क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा/व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने बताया कि पीएम उषा के अंतर्गत महाविद्यालय को पांच करोड़ की राशि वित्तीय वर्ष में प्राप्त हुए हैं. परंतु सभी संसाधनों से युक्त डिग्री महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए यह राशि काफी नहीं है. छात्र नेताओं को बिहार विधान परिषद सदस्य एन के यादव ने आश्वासन दिया कि मेरे कोशी स्नातक क्षेत्र में पड़ने वाले देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे एवं सरकार से वार्ता स्थापित कर यथासंभव मदद दिलाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel