जमुई. सदर थाना क्षेत्र के इंदपे गांव के समीप से पुलिस ने लावारिस अवस्था में फेंके एक नवजात का शव बरामद किया है. पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि बीते गुरुवार की देर शाम स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात का शव देखा और इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद मौके स्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस द्वारा नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया और नवजात की पहचान में जुट गये. फिलहाल, नवजात की पहचान नहीं हो पायी है. नवजात को किसने फेंका है इसका भी पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है