जांच पड़ताल करती एफएसएल और पुलिस टीम
बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल-झाझा रेलखंड पर बीते शुक्रवार देर रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. रेलवे पोल संख्या 385/4 और 389/6 के बीच रेल पटरी से कुछ दूरी पर धान के खेत में युवक का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बिचला कटौना मांझी टोला निवासी भरोशी मांझी, पिता कारू मांझी के रूप में हुई है. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देख मुखिया कपिलदेव प्रसाद को बताया. इसके बाद मुखिया ने तुरंत इसकी सूचना मलयपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआइ महेश सिंह, बीणा कुमार व एएसआइ प्रेमरंजन राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया.एफएसएल टीम ने की जांच
मृतक का गर्दन, पीठ और सिर पर जख्म के निशान पाये जाने के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये.मजदूरी के लिए निकला था घर से
मृतक की मां सुशीला देवी ने बताया कि भरोसी मांझी शुक्रवार सुबह मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकला था. देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में निकले, इसके बाद देर रात उसका शव रेल पटरी के नीचे धान के खेत में मिला.परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भरोसी मांझी शादीशुदा था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं. जिनके सिर से पिता का साया उठ जाने से घर में मातम पसरा हुआ है.कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन की चपेट में आने से मौत का प्रतीत होता है. हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

