सिकंदरा. सर्दी खांसी से पीड़ित दस वर्षीय बालक को एक्सपायरी दवा देने की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी ने शनिवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की बदहाल व्यवस्था व मरीज को एक्सपायरी दवा देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. विधायक प्रफुल्ल मांझी को शिकायत मिली थी कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने गये एक मरीज को अस्पताल के दवा काउंटर से एक्सपायरी दवा दी गयी है. निरीक्षण के दौरान विधायक श्री मांझी ने अस्पताल में चिकित्सक की ड्यूटी रोस्टर पंजी मांगी, लेकिन उपस्थित आयुष चिकित्सक डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि पंजी उपलब्ध नहीं है. इस दौरान विधायक प्रफुल्ल मांझी ने अस्पताल की साफ-सफाई की कमी एवं मारपीट में जख्मी एक मरीज को बाजार से बैंडेज पट्टी मंगवाने की शिकायत भी पायी. इस पर उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मियों को इस लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगायी. सर्पदंश की दवा एंटीवेनम अस्पताल में उपलब्ध होने के बावजूद स्टोर में बंद रहने पर भी विधायक ने गहरी नाराजगी जतायी. अस्पताल की बदहाल व्यवस्था से नाराज विधायक ने तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार को सूचना दी और उन्हें अस्पताल बुलाया. उन्होंने बीडीओ को अस्पताल की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने और उसे जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक प्रफुल्ल मांझी ने सिविल सर्जन से मोबाइल पर बात की और उन्हें दवा काउंटर से एक्सपायरी दवा देने वाले कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अस्पताल की व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन से अस्पताल में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता व साफ-सफाई की नियमित निगरानी करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान विधायक श्री मांझी ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन यहां की स्थिति बेहद ही चिंताजनक है. मरीजों को एक्सपायरी दवाएं दी जा रही हैं, वहीं अस्पताल में साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर वरिष्ठ जद यू नेता चंद्रदेव सिंह, ब्रजेश कुमार, अंबिका यादव, भाजपा नेता कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, रोगी कल्याण समिति के सदस्य सुशील मंडल, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

