29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भीड़

पूरे जिला में दरखा एक इकलौता गांव है जहां 80 वर्षों से वैशाखी दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है.

अलीगंज. पूरे जिला में दरखा एक इकलौता गांव है जहां 80 वर्षों से वैशाखी दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. वैसे तो आश्विन व चैत मास के नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर लगातार दस दिनों तक पूजा-अर्चना की जाती है. लेकिन दरखा गांव में वैशाख माह में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है. गुरुवार अष्टमी तिथि को मंदिर के पट खुलते ही माता की दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पूजा समिति के अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व गांव के स्व. जगदीशचंद्र पांडेय द्वारा पुत्र प्राप्ति को लेकर मन्नत मांगी गयी थी, मन्नत पूर्ण होने पर उन्होंने ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर वैशाखी दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया था. उनके बाद से गांव वाले सभी लोग मिलकर आज तक पूजा कर रहे हैं. दरखा की वैशाखी दुर्गा माता की पूजा इलाके में प्रसिद्ध है. यह जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में अकेला गांव है जहां वैशाख महीने में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर बड़े हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा-अर्चना की जा रही है. वैशाखी दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना से लेकर नौ दिनों तक माता की पूजा विधि-विधान से की जाती है. नवमी व दशमी तिथि को भव्य मेला लगता है. बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन को पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पूजा समिति के द्वारा मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. दसवीं तिथि को संध्या में जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मेला में आये श्रदालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसे लेकर पूजा समिति की ओर से प्रर्याप्त संख्या में कार्यकर्ता की व्यवस्था किया गया है. ग्रामीण शिवदानी महतो, धनेश्वर महतो, गोरेलाल यादव नगीना चंद्रवंशी, अजय यादव, अरुण कुमार सिन्हा, बालेश्वर राम, अनिल पंडित, पंकज कुमार, गोरेलाल यादव, अशोक कुमार, त्रिलोकी पासवान, बच्चू पंडित बताते हैं कि माता की महिमा अपरंपार है. श्रद्धालु दूर-दूर से माता की दर्शन व पूजा करने आते हैं और श्रद्धा भाव से जो मन्नत मांगते हैं वह निश्चित रूप से पूर्ण होती है. पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें