जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के समीप तेज रफ़्तार ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गये. घटना के बाद 112 नंबर की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहायता से घायल दंपति को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल दंपति लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के धबरा गांव निवासी मिथिलेश तुरी और उनकी पत्नी विनीता देवी है. बताया जाता है कि मिथिलेश तूरी अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपना गांव धबरा जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे ऑटो से टक्कर हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

