जमुई. मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. जानकारी देते हुए भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव ने सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए लंबित मुद्दों पर विशेष ध्यान देने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनहित में संचालित योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाना अनिवार्य है. कार्यों में शिथिलता या लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखानी होगी. समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि जमुई जिले से गुजरने वाले एनएच-333ए के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा. भूमि-अर्जन की प्रक्रिया के तहत संबंधित रैयतों को मुआवजा राशि वितरित करने के लिए 17 मार्च से 7 मई 2025 तक जिले में विशेष कैंप का आयोजन किया गया था. मुआवजा वितरण से वंचित रैयतों के लिए पुनः कैंप आयोजित किया जायेगा. जिन रैयतों को मुआवजा राशि को लेकर आपत्ति है, वह आयुक्त मुंगेर के कार्यालय में मध्यस्थता के लिए अपील कर सकते हैं. समीक्षा बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी सम्मिलित हुए. उन्होंने आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मुख्य सचिव के निर्देशों को आत्मसात करने का आश्वासन दिया. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है