जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बच्चों को विधिक सुविधा प्रदान करने के लिए बनायी गयी लीगल सर्विस यूनिट के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समापन हो गया. बताते चलें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह, सचिव राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया था. गठित लीगल सर्विस इकाई में सेवानिवृत्ति न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, एलडीसी के अधिवक्ता तथा प्रारंभिक सेवक को शामिल किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न रिसोर्स पर्सनग्की ओर से सरकारी विभाग व गैर सरकारी संगठन समग्र सेवा के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को उनके अधिकार तथा नि:शुल्क विधि सेवा सुनिश्चित करने के लिए लीगल सर्विस यूनिट के लोगों का संवेदीकरण किया गया. कार्यक्रम के समापन के दौरान विनायक जस्टिस बोर्ड की प्रधान न्यायाधीश श्रीमती नेहा त्रिपाठी ने भी लोगों को बाल सुलभ कानून तथा नि:शुल्क की विधि सेवा के बारे में जानकारी प्रदान की. प्राधिकार के सचिव श्री राकेश रंजन में समस्त रिसोर्स पर्सन का आभार जताते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह यूनिट जिले में बच्चों को विधिक सहायता प्रदान करने में अहम योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है