बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-333 स्थित कटौना बीएड कॉलेज के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक और हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही मलयपुर थाना के एएसआई प्रेमरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल सदर अस्पताल जमुई पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जमुई की ओर से आ रही थी जबकि हाइवा गिद्धौर की ओर से आ रही थी. कटौना बीएड कॉलेज के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा के चालक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह उसी में फंस गया. वहीं ट्रक चालक दुर्घटना के बाद वाहन को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी मंगवाकर घायल चालक को बाहर निकाला. चालक और हाईवा शेखपुरा जिले के बताए जा रहे हैं. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को बाहर निकाल इलाज के लिए भेजा गया. उन्होंने आशंका जतायी कि संभवतः चालक को नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

