23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा काचेश्वर नाथ मंदिर परिसर में चला स्वच्छता व पौधरोपण अभियान

बाबा गणिनाथ सेवा टीम ने रविवार को जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत डुमरी स्थित बाबा काचेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर पौधरोपण किया.

जमुई. बाबा गणिनाथ सेवा टीम ने रविवार को जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत डुमरी स्थित बाबा काचेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर पौधरोपण किया. इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की गयी तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में बाबा गणिनाथ सेवा टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता के साथ ई दयाशंकर, विद्या शंकर उपाध्याय, कुंदन शर्मा, प्रमोद रावत, सोनू रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से भाग लेकर अभियान को सफल बनाया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए टीम के सदस्यों ने कहा कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली बढ़ाना सामाजिक जिम्मेदारी है. ऐसे अभियानों से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने मंदिर परिसर की नियमित साफ-सफाई व अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel