जमुई . गणिनाथ सेवा टीम जमुई अपनी यात्रा के तहत रविवार को भगवान महावीर मंदिर परिसर मलयपुर में साफ-सफाई व पौधारोपण किया गया. सेवा भाव और समाजहित की भावना के साथ टीम के सदस्यों ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए विभिन्न फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सेवा टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता ने किया. उनके साथ डॉ जंग बहादुर सिंह, विद्या शंकर उपाध्याय, कुंदन कुमार, दया शंकर, अभिषेक सिंह शर्मा, प्रमोद रावत, सोनू रावत, प्रभाकर रावत, राजीव रंजन, साहिल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर परिसर की स्वच्छता को बनाए रखना और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना टीम के नियमित सेवाकार्यों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में जागरूकता आए, इसके लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

