19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा दी होली की शुभकामनाएं

फ्यूचर दर्पण स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत कोहबराटांड़ गांव में स्थित फ्यूचर दर्पण स्कूल में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही बच्चों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी गुलाल लगाकर उनसे आशीष प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि होली बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत के उल्लास में मनाया जाता है. होलिका रूपी अहंकार के पतन एवं प्रह्लाद रूपी सात्विक विचारों के विजय से हम सीख लेकर जीवन को उज्ज्वल एवं सुखमय बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर्व में राग द्वेष को भूलकर सभी लोग रंगों में डूबकर एवं एक दूसरे को गले लगाकर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं. असल में यही हमारी भारतीय संस्कृति की असली पहचान है. वहीं इस दौरान रंग एवं गुलाल में लिपटे बच्चे काफी प्रसन्न दिखे.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार, शिक्षक धीरज कुमार, रिंकू कुमारी, आशीष राय, प्रतिभा सिन्हा, मिक्की कुमारी, यास्मीन प्रवीण, रहमत अंसारी सहित प्रिंस, आदित्य, ओम, आशीष, गोलू, निशांत, शुभम, अमन, यस, ऋषव, आर्यन, अविज्ञान किशोर, आर्यन, रौनक, बच्चा, नीतीश, पियूष, आयुष, आरुषि, साक्षी, स्वीटी, ख़ुशी, प्रतिष्ठा, प्रियल, लक्ष्मी, अन्नू, रंजना, संजना, परिधी, माही, अंशिका, पम्मी, पीहू, किशोर,राकेश, अंजली, पीयूष सहित अन्य बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें