लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत केनूहट रतनपुर मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह बालू लोड ट्रक के धक्के से बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मृतक हथियावर गांव के ही पवन यादव का पुत्र पीयूष कुमार था. घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया. साथ ही परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का लिखित भरोसा दिया गया. करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम हटने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि मृतक घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान अचानक बच्चा दौड़कर सड़क पर आ गया. उसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया. बच्चे का घर भी सड़क किनारे ही था. बच्चे की मौत के बाद परिजन रो रोकर बेहाल हैं. बच्चे की मां रह रहकर बेहोश हो जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

