चकाई. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में छह लाख से अधिक हुए साइबर ठगी के मामले की जांच पड़ताल को लेकर वहां की पुलिस चकाई पहुंची. वहीं स्थानीय पुलिस के सहयोग से वहां की पुलिस उक्त ठगी की घटना में शामिल साइबर ठगों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ निवासी संजय जायसवाल के बैंक खाते से साइबर ठगों ने सवा छह लाख से अधिक रकम उड़ा लिये. वहीं इस साइबर ठगी की घटना को लेकर संजय ने छत्तीसगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वहीं जांच में पुलिस को सुराग मिला कि इस ठगी की घटना को चकाई के साइबर ठगों ने अंजाम दिया है. इसके उपरांत छत्तीसगढ़ पुलिस चकाई पहुंच स्थानीय पुलिस के सहयोग से चकाई ब्लाक स्थित एक स्थानीय दुकानदार सह सिम विक्रेता से इस बारे में पूछताछ की. बताया जाता है कि साइबर ठगों ने बीते 12 फरवरी को उक्त दुकानदार से दो सिम लिया था तथा उसी सिम से साइबर ठगी की थी. पुलिस ने सिम विक्रेता से पूछताछ की तथा दुकानदार के रजिस्टर की भी जांच पड़ताल की. वहीं पुलिस ने सिम बेचने को लेकर दुकानदार को आवश्यक निर्देश भी दिये. बताया जाता है कि चकाई के नावाडीह गांव निवासी दो युवकों ने बीते 12 फरवरी को दो सिम खरीदे थे. उसी सिम से संजय जायसवाल के खाते से छह लाख से अधिक रुपये की साइबर ठगी कर निकासी कर ली गयी थी. वहीं पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही साइबर ठग मौके से फरार हो गये. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है