– एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य- पहले वाले सरकार ने लाई थी बदहाली, हमने लाई खुशहाली – जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के पक्ष में नीतीश कुमार ने किया चुनावी सभा को संबोधित chakai vidhansabha 2025: सोनो. चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड के बटिया थाना के समीप गुरुवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि देश की प्रगति में बिहार का योगदान अहम होगा. हमने बीते दो दशक में काफी काम किया है. बिहार को बदहाली से निकालकर खुशहाल बनाया. हर क्षेत्र में विकास हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सुरक्षा, यातायात, सिंचाई सहित तमाम क्षेत्र में बेहतर काम किया गया. पहले की सरकार में बिहार काफी पीछे था. उस वक्त अपराध चरम पर था. लोग शाम के बाद बाहर निकलना पसंद नहीं करते थे. भय का वातावरण था. लोग आपस में ही झगड़ा करने में उलझे रहते थे. सड़कों का घोर अभाव था जो सड़क थी भी उसकी हालत खराब थी. बिजली से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य सब बदतर स्थिति में था. 24 नवंबर 2005 में जब हमने कार्य संभाला तब स्थिति बेहद खराब था लेकिन बीते दो दशकों में स्थिति को पटरी पर लाया गया. चारों तरफ भाईचारे का वातावरण बना. सड़कों व पुल-पुलिया का जाल बिछा. हर घर में बिजली व शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया. कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई. मंदिरों की भी घेराबंदी हुई. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया. 2005 के पहले सरकारी अस्पताल में मरीज नहीं आते थे क्योंकि सुविधाएं नहीं थी. उस वक्त प्रति माह औसतन अस्पताल में 39 मरीज आते थे जबकि अब प्रति माह अस्पताल में 11 हजार 6 सौ मरीज अस्पताल आते है. 2 लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली की गई. नियोजित शिक्षकों को भी सामान्य परीक्षा लेकर अवसर प्रदान किया गया. इस तरह 5 लाख 20 हजार शिक्षक बहाल हुए. बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया. नए मेडिकल कॉलेज खोले गए. पंचायती राज व्यवस्था सुदृढ़ किया गया. महिलाओं को आरक्षण दिया गया. जीविका का गठन किया गया. आज 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदी कार्यरत है. मदरसा के शिक्षक को सरकारी शिक्षक की मान्यता दी गई. अब तक 10 लाख नौकरी और 40 लाख युवाओं को रोजगार के लक्ष्य को पूरा किया अब 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य है. उन्होंने बरनार जलाशय योजना के कार्य को प्रारंभ करवाने की बात कही साथ ही इस विधानसभा में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया. उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग की तारीफ की और कहा कि इन विकास कार्यों में उनका बड़ा योगदान है. उन्होंने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे जब भी बिहार आते है लोगों की बातों को सुनते और समझते है. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए कई बार पूर्व की सरकार पर विकास न करने का आरोप लगाते हुए लोगों से उन्हें वोट न देने की अपील किया. उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह के लिए लोगों से वोट मांगा. सभा को सुमित कुमार सिंह के अलावे सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा व राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने भी संबोधित किया. जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने किया. नीतीश कुमार के मंच पर पहुंचते ही सुमित सिंह ने उनका माला व चादर से स्वागत किया. मौके पर रालोजपा जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, जदयू जिला उपाध्यक्ष सह आज के कार्यक्रम के प्रभारी सुनील कुमार वर्णवाल, सोनो प्रमुख शीला देवी, रंजीत राय सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
महिलाओं में दिख रहा था उत्साह:
गुरुवार को बटिया थाना के समीप नीतीश कुमार की सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी. महिलाओं में खासा उत्साह दिख रहा था. जब नीतीश कुमार अपने संबोधन में महिलाओं के लिए किए गए कार्यों को बता रहे थे तब उत्साहित महिलाएं उनके जिंदाबाद के नारे लगा रही थी.विकास पुरुष है नीतीश कुमार: सुमित
नीतीश कुमार के मंच पर पहुंचने और बाबा झुमराज की धरती पर उनके स्वागत के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए जदयू प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष है. उन्हें कांटों का ताज मिला था लेकिन बड़े सब्र से बिहार को उन्होंने विकास के शिखर पर पहुंचाया. उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त कराया. सड़क, बिजली, अस्पताल, स्कूल सभी क्षेत्र में जो विकास हुआ सब इन्हीं की देन है. पहली बार बतौर एनडीए प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है इसलिए आशीर्वाद देने खुद हमारे अभिभावक आए है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

