10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : बाल विवाह की सूचना देने वाले को मिलेगा नकद इनाम

बाल विवाह रोकने को लेकर बिहार सरकार की पहल का ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट ने किया स्वागत

जमुई. ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी सुनील कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि अक्षय तृतीया के दौरान बिहार सरकार द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई का निर्देश स्वागतयोग्य है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल हर पंचायत को बाल विवाह मुक्त बना सकती है. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि वे इस पहल कि सफलता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में हर संभव सहयोग करेंगे. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान 2030 तक इस सामाजिक अपराध को समाप्त करने हेतु पूरे देश में 161 गैर-सरकारी संगठनों का गठबंधन है. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक रविकांत ने कहा कि बाल विवाह कि चुनौती से निबटने के लिए बिहार सरकार का दृष्टिकोण सरकार की प्रतिबद्धता और इस मुद्दे पर उसकी समझ का परिचायक है. जब राज्य सरकार इस तरह के कदम उठायेगी, तभी हम बाल विवाह जैसे अपराध को अपने सामाजिक ताने – बाने से शीघ्रता से और प्रभावी तरीके से समाप्त करने में कामयाब होंगे. ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के सचिव ने कहा कि कल अक्षय तृतीया पर कहीं भी बाल विवाह ना हो, इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन भी चौकस है. विभागीय सूचना सभी प्रखंड व पंचायत प्रतिनिधि को भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना देने वाले को संस्था व सरकार द्वारा 1100 रुपये नकद इनाम दिया जायेगा, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें