10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गगनपुर में ग्राहक सेवा केंद्र और किराना दुकान में सेंधमारी, चोरों ने नकदी समेत समान की किया चोरी

घटना के समय परिवार के पुरुष सदस्य एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और घर में सिर्फ महिलाएं मौजूद थीं

चकाई . चिहरा थाना क्षेत्र के बोगी पंचायत के गगनपुर गांव में बीते मंगलवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र और एक किराना दुकान में सेंधमारी कर करीब 3 लाख रुपये नकद समेत हजारों रुपये मूल्य की समान की चोरी कर ली. घटना के समय परिवार के पुरुष सदस्य एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और घर में सिर्फ महिलाएं मौजूद थीं, जो पड़ोस के घर में सोई हुई थीं. दुकान और ग्राहक सेवा केंद्र पर ताला लगा हुआ था, जिसका लाभ उठाकर चोर अंदर घुसने में सफल रहे. चोरों ने खिड़की और किवाड़ का छिटकनी तोड़कर पहले दुकान में प्रवेश किया और फिर दीवार में सेंधमारी कर अंदर बने कमरे तक पहुंच गए. यहां रखे ग्राहक सेवा केंद्र के गल्ले से 2.50 लाख रुपये नकद, किराना दुकान में रखा 50 हजार रुपये नकद, ग्राहक सेवा केंद्र का लैपटॉप, पेट्रोल-डीजल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. पीड़ित पप्पू यादव ने बताया कि वे सभी किसी काम से बाहर गए थे. उनकी पत्नी सिंपू कुमारी ने बुधवार सुबह दुकान खोलने की कोशिश की तो टूटी खिड़की, किवाड़ और कमरे में सेंधमारी का पता चला. अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला खाली था. घटना की सूचना मिलते ही चिहरा थाना अध्यक्ष रिंकू रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित के लिखित आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा चोरी की इस वारदात की जांच में जुट गई है. गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel