तिलक समारोह से शेखपुरा लौट रहे थे सभी मृतक व घायल शेखपुरा जिला के चितोड़ा गांव के निवासी जमुई. खैरा-सोनो मुख्य मार्ग स्थित मांगोबंदर पुल से गिरकर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार एक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. हादसा शुक्रवार की सुबह को हुआ है. स्थानीय लोगो की सहायता से सभी घायलों को वाहन से निकाल कर इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के चितोड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय जोगिंदर राम उर्फ जोगी राम के रूप में हुई है, जबकि घायलों में रामचंद्र महतो के पुत्र पिंकू महतो व स्व रुद्र देव सिंह के पुत्र प्रलय शंकर सिंह उसी गांव के हैं. घायल प्रलय शंकर सिंह ने बताया कि हमलोग अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने के लिए झारखंड राज्य के बोकारो गये थे. शुक्रवार की सुबह हम लोग बोलेरो से अपने घर शेखपुरा लौट रहे थे. जैसे वाहन मांगोबंदर पुल के समीप पहुंचा था कि अचानक तेज आंधी पानी शुरू हो गया. इस दौरान बोलेरो का चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा. आंधी पानी कुछ काम हुआ तो स्थानीय लोगों ने हमलोगों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जोगिंदर राम उर्फ जागो राम को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि सदर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

