सोनो . झारखंड के देवघर अंतर्गत मोहनपुर इलाके से बीते बुधवार को बटिया स्थित झुमराज बाबा मंदिर में पूजा करने आया युवक बटिया से अचानक लापता हो गया. गुरुवार सुबह पुलिस ने उसका शव सिमुलतला थाना के सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी बिनोद मंडल (35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार देर रात को ही बिनोद के परिवार के लोग उसके बटिया से लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसमें गांव के ही कुछ युवकों पर अपहरण किये जाने को लेकर आरोप लगाया था. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया था कि पूजा करने के उपरांत गांव के ही लोगों ने उसे नाश्ता करवाने के बहाने दूर ले गया और अपहरण कर अपने साथ लेकर चला गया. परिवार ने आपसी विवाद को अपहरण का कारण बताया था. सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी. इसी क्रम में गुरुवार सुबह बिनोद का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसके घरवालों को इसकी सूचना दी.
कहते हैं एसपी
बीते बुधवार को मोहनपुर थाना देवघर निवासी बिनोद मंडल झुमराज बाबा मंदिर में पूजा करने आया था. इसके बाद से उसके लापता होने को लेकर उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी. बिनोद की पत्नी के बयान पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी थी. इसी क्रम में गुरुवार सुबह उनका शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.विश्वजीत दयाल, एसपी जमुई
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

