तीन दिन से लापता बुजुर्ग का शव घुठिया आहार से बरामद

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के भीखनीटांड़ गांव के समीप स्थित घुठिया आहार से पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध अवस्था में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया.
मृतक की पहचान चोरकट्टा गांव के जीवन बैठा के रूप में हुई मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जमुई चंद्रमंडीह-चकाई. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के भीखनीटांड़ गांव के समीप स्थित घुठिया आहार से पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध अवस्था में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया. मृतक की पहचान चोरकट्टा गांव निवासी जीवन बैठा पिता स्व जानो बैठा के रूप में हुई है. वह पिछले तीन दिनों से घर से लापता थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाये हैं. मृतक के पुत्र प्रदीप रजक ने बताया कि उनके पिता जीवन बैठा 14 तारीख की सुबह करीब 8 बजे घर से निकले थे. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो प्रदीप ने चंद्रमंडीह थाने में पिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. परिजनों द्वारा की जा रही खोजबीन के दौरान ही शुक्रवार की शाम को घुठिया आहार के समीप से ही मृतक का एक चप्पल मिला था. इसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दी. शनिवार की सुबह उसी आहार से पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उनके शव को बरामद किया. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र प्रदीप रजक द्वारा पूर्व में ही गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम की मदद ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










