जमुई. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय जमुई में मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन आरओ परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख ने सभी कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों से बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम में कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मौके पर शहर के प्रमुख अस्पताल की मेडिकल टीम ने रक्त संग्रह का कार्य संभाला और सुरक्षा व स्वच्छता के सभी मानकों का पालन किया. शिविर में 10 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया. रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और जलपान प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस पहल ने न केवल जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने में सहयोग किया, बल्कि सतर्कता सप्ताह के दौरान नागरिक कर्तव्य और ईमानदारी के संदेश को भी मजबूती प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

