जमुई. भाजपा नेता व पूर्व जिला पार्षद सदस्य विकास प्रसाद सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण अभियान चलाया. इस दौरान टिहिया, डहुआ, धोबघट, पाड़ो, लकड़ा, भंडरा, पनपुरवा, नवीनगर, झुंडो, नीमारंग, बरूअट्टा सहित अन्य गांवों में पौधे लगाए गये. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व के कारण हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और फॉलोवर आज भाजपा से जुड़े हुए हैं. कोरोना महामारी के दौरान जब देशभर में 68 दिन लॉकडाउन रहा, उस समय भी उन्होंने 67 दिनों तक सैकड़ों गांवों और मोहल्लों में जाकर मास्क, खाद्य सामग्री का वितरण किया. स्वास्थ्यकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस जवानों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही आरएसएस के सहयोग से प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए बड़े कोरेंटिन सेंटरों में योगाभ्यास का कार्यक्रम भी चलवाया. पौधरोपण कर कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण बचाने और समाज सेवा के उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

