जमुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल एवम प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया के अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने जिला कमेटी का विस्तार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, नवलकिशोर सिंह, प्रकाश कुमार भगत, भाष्कर सिंह, कन्हैया कुमार सिंह व जमुई विधायक श्रेयसी सिंह जिला कार्य समिति के स्थाई सदस्य होंगे. उन्होंने बताया कि संगठन में लगातार काफी लम्बे समय से संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले बृजनंदन सिंह को जिला महामंत्री बनाया गया है. इनके अलावे सोनेलाल पासवान एवम नंद किशोर सिंह भी जिला महामंत्री होगे. संतु प्रसाद यादव, विनय कु पांडेय, गोपाल कृष्ण, रंजीत सिंह, कार्तिक वर्मा, विभा सिंह, साधना सिंह और अनिल दीक्षित को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. शालीग्राम पांडेय, शंभु राम चन्द्रवंशी, शंभू प्रसाद केशरी, पूजा विश्वकर्मा, संगीता मिश्रा, अर्चना सहाय, ब्रजेश सिंह राजपूत, अर्चना वर्णवाल को मंत्री बनाया गया है. अजय पासवान कोषाध्यक्ष एवम राजेश मंडल कार्यालय मंत्री होंगे. जिला कार्यसमिति में कुल 91 सदस्य होंगे. उन्होंने बताया कि इस कमेटी में चारों विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व दिया गया है.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण पटेल ने दिया इस्तीफा
जमुई. भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पटेल ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. अपने त्यागपत्र के बाबत उन्होंने कहा कि उन्होंने लंबे समय में पार्टी संगठन से जुड़ कर अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया है. पार्टी के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी, उसका सम्मान करते हुए बखूबी निर्वहन भी किया, लेकिन नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष के द्वारा गठित जिला टीम में लव-कुश समाज की उपेक्षा की गयी, जिससे लव-कुश समाज के लोग आहत हैं. इसलिये मैंने भी अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि संगठन की सेवा एक कार्यकर्ता के रूप में आगे भी करते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है