bihar election 2025 : जमुई. बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर स्वीप कोषांग जमुई के निर्देश पर सोमवार को जमुई प्रखंड की विभिन्न पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र के महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान में विकास मित्रों और टोला सेवकों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. यह कार्यक्रम सदर प्रखंड की पंचायत अड़सार के अहरा मुसहरी, पंचायत काकन के धोबी टोला, पंचायत चौड़ीहा के रजक टोला, पंचायत लखनपुर के मुसहरी टोला, पंचायत थेगुआ के सुग्गी रजक टोला, पंचायत दौलतपुर के मुसहरी टोला और पंचायत गरसंडा के रजक टोला में आयोजित किया गया. इसके अलावा नगर परिषद जमुई के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 8, 9, 11, 20, 21, 25, 26, 29 और 30 के संबंधित टोलों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों से मतदान केंद्र तक पहुंचने में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गयी और उनके समाधान के उपाय बताए गए. अभियान के दौरान महादलित टोला की महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही. लोगों ने मतदान को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए संकल्प लिया कि वे 11 नवंबर 2025 को अवश्य मतदान करेंगे. विकास मित्रों ने बताया कि यह पहल जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है, इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

