22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bihar election 2025 : विद्यालयों में डेमो वोटिंग से छात्रों ने सीखी लोकतंत्र की पाठशाला

bihar election 2025 विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को शिक्षा विभाग, स्वीप कोषांग जमुई की ओर से जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में डेमो वोटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

bihar election 2025 : जमुई. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को शिक्षा विभाग, स्वीप कोषांग जमुई की ओर से जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में डेमो वोटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने मतदान प्रक्रिया, लोकतांत्रिक व्यवस्था और मतदाता की भूमिका पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की. साथ ही लोकतंत्र में मतदान की महत्ता विषय पर छात्र-छात्राओं ने निबंध भी लिखा. इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय जिनहरा, प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिछ्वे सिकंदरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुझायत खैरा, प्लस टू उच्च विद्यालय धधौर, उउवि मौरा, उउवि. रक्तरोहनिया, उउवि. विशनपुर बरहट, उउवि छापा झाझा, उवि मिर्जागंज अलीगंज, उउवि गोखुला फतेहपुर सिकंदरा, उउवि अमरथ जमुई सहित जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और भावी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें लोकतंत्र की मूल भावना से जोड़ना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel