Bihar Assembly News 2025 : सोनो. जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार मंगलवार को प्रखंड परिसर अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ समारोह का कार्यक्रम किया गया. इस आयोजन के मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान के साथ ही हर एक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में आकर्षक रंगोली बनायी गयी साथ ही जागरूकता रैली निकाली गयी. मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में सभी प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग की ओर से शपथ दिलवायी गयी. मौके पर मतदान की प्रक्रिया के अलावे समय को लेकर बताया गया कि सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे शाम तक मतदान होगा. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिनु कुमारी, प्रखंड समन्वयक राहुल कुमार, महिला पर्यवेक्षिका विनीता कुमारी एवं रंजना गुप्ता, अमृता कुमारी, लिली रोजलीन सोरेन, विनीता कुमारी, दुलारी कुमारी, नुसरत प्रवीण, बिंदु कुमारी, रजिया खातून, उमा कुमारी, सावित्री कुमारी के अलावे सहायिका और स्थानीय मतदाता व नव मतदाता और जीविका कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

