Bihar Assembly News 2025: सोनो . आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए ईएलसी क्लब की ओर से जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को विद्यालयों से रैली निकाली गयी. इसी क्रम में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ इस मतदाता जागरूकता रैली में भाग ली जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया. रैली के दौरान छात्राओं ने नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. छात्राओं ने स्थानीय बाजार और आस-पास के इलाकों में घूमकर मतदाता सहभागिता का संदेश दिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि यह रैली चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र तक पहुंचें. उन्होंने कहा कि छात्राओं की भागीदारी से समाज में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. कार्यक्रम में शिक्षक रजनीश कुमार, प्रवीण कुमार, आनंद कुमार रजक, सूरज कुमार, सोनी रानी, सोनी कुमारी, दीपा कुमारी मंडल, श्वेता कुमारी, अलका कुमारी सिंह, गुड़िया कुमारी और अभिषेक कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

