15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly News 2025: डीएम ने डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश

Bihar Assembly News 2025:मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने जिले की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया.

Bihar Assembly News 2025: जमुई . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने जिले की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया. झाझा एवं चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए केकेएम कॉलेज, सिकंदरा के लिए हाई स्कूल जमुई बाजार और जमुई विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च विद्यालय जमुई में बनाये गये डिस्पैच सेंटरों का जिलाधिकारी ने बारी-बारी से निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखें. निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदान दलों के प्रस्थान और वापसी से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी की जानी चाहिए. सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और निरंतर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और सजगता से करें. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिजली, पेयजल, संचार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के सुचारू संचालन के भी निर्देश दिए, ताकि मतदान कार्य सुचारू और निर्बाध रूप से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel