Bihar Assembly News 2025: जमुई. विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को राजकीय महिला डिग्री कॉलेज सोनपे में मतगणना कर्मियों, सुपरवाइजरों एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों को कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया. साथ ही मतगणना के दिन भरे जाने वाले सभी आवश्यक प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षुओं के साथ टू-वे कम्युनिकेशन स्थापित कर प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाया. कर्मियों ने प्रशिक्षण के दौरान अपने प्रश्न रखे, जिनका समाधान मौके पर ही किया गया. सभी प्रशिक्षुओं ने आश्वस्त किया कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना कार्य को उत्कृष्ट ढंग से पूरा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

