Bihar Assembly News 2025 : जमुई . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में मतदान शपथ समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीएम महिला विकास निगम समेत विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलायी कि वे लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाये रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने उपस्थित सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हर घर दस्तक अभियान चलाकर महिलाओं, पुरुषों एवं नये मतदाताओं को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर सभी अधिकारियों, सेविकाओं एवं कर्मियों ने मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

