Bihar Assembly News 2025 : जमुई . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है. मंगलवार को स्वीप कोषांग के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न उच्च विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गयी. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालय क्षेत्रों में नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. प्रभातफेरी के माध्यम से बच्चों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था, चुनाव प्रक्रिया और मताधिकार के महत्व पर लोगों को अवगत कराया. प्रभातफेरी में प्लस टू प्रो उच्च विद्यालय सिकंदरा, प्लस टू प्रो उच्च विद्यालय खैरा, प्लस टू प्रो उच्च विद्यालय सोनो, प्लस टू प्रो उच्च विद्यालय चकाई, प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट सहित जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों ने सक्रिय भागीदारी की. छात्र-छात्राओं ने लोगों से अपील की कि वे 11 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

