Bihar Assembly 2025 News : गिद्धौर . आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कोषांग गिद्धौर अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिंदु कुमारी के निर्देशानुसार पतसंडा पंचायत के बूथ संख्या 143, रतनपुर पंचायत के बूथ संख्या 113, क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को कैंडल मार्च के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका शोभा कुमारी, कुमारी सोनी रेखा, प्रीति कुमारी ने किया. इस मतदाता जागरूकता से जुड़े कैंडल मार्च कार्यक्रम अंतर्गत झाझा विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं द्वारा अभियान के माध्यम से महिलाओं के बीच यह संदेश दिया कि हर मतदान महत्वपूर्ण है, मतदान ही हमारा अधिकार है स्वच्छ लोकतंत्र को गढ़ने में हमारी अहम जिम्मेदारी है, सेविकाओं ने हाथों में दीप जलाकर खुलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने का संकल्प लिया. मौके पर स्वयं मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने की भी बात कही. वहीं स्वीप से जुड़े अधिकारियों ने विशेष रूप से महिलाएं जो प्रथम बार मतदाता हैं वहीं वरिष्ठ मतदाताओं से आग्रह किया कि 11 नवंबर को स्वच्छ लोकतंत्र को गढ़ने में निर्भीक हो बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

