15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly 2025 News : पहले कहते थे आइये न बिहार में ठोक देंगे कट्टा कपार में’, अब कहते हैं ‘आइये न हमारे विकसित बिहार में – राजनाथ

Bihar Assembly 2025 News : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जमुई विस सीट की एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान जमुई में व सिकंदरा विस सीट के एनडीए प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी के समर्थन में खैरा उच्च विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित किया.

Bihar Assembly 2025 News : जमुई. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जमुई विस सीट की एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान जमुई में व सिकंदरा विस सीट के एनडीए प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी के समर्थन में खैरा उच्च विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित किया. जमुई में आयोजित जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे आइये न बिहार में ठोक देंगे कट्टा कपार में, हमारी सरकार ने उस छवि को बदल दिया है. अब एनडीए कहता है आइये न हमारे विकसित बिहार में. राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में पहले दादागिरी और भय की राजनीति होती थी, पर अब शासन में संवेदना और जवाबदेही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा, कोई माई का लाल नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. उन्होंने यह साबित किया है कि कीचड़ में उतरे बिना भी शासन चलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नयी ऊंचाइयां हासिल की हैं. जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने थे, तब भारत की स्थिति क्या थी और आज क्या है. धन-दौलत के मामले में भारत 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय सेना पर राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सेना में भी आरक्षण की बात करते हैं, यह गलत है. सेना का एक ही धर्म है सैन्य धर्म. सेना के जवानों ने देश का नाम ऊंचा किया है. वहां राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों ने जब धर्म पूछ-पूछ कर लोगों को मारा था, तब उन्होंने सेना से पूछा था क्या पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार हैं? सेना ने बिना एक पल गंवाये कहा हम तैयार हैं. प्रधानमंत्री ने तब तुरंत निर्णय लेकर सेना को पूरी छूट दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को जो छेड़ता है, भारत उसे छोड़ता नहीं. ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है, केवल स्थगित हुआ है. राजनाथ सिंह ने एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि आप श्रेयसी को दोबारा चुनते हैं तो वह निश्चित रूप से आपकी आवाज बनेंगी. श्रेयसी सिंह बिहार का भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को 6000 रुपये देती है, लेकिन एनडीए की सरकार बनने पर यह राशि 9000 रुपये कर दी जायेगी. सभा के अंत में राजनाथ सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि एनडीए को जिताना है तो हाथ उठाकर ताली बजाकर स्वीकृति दी. सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने किया. कार्यक्रम में लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, आरएलएसपी जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रसाद सिंह, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, इंजीनियर रविशंकर सिंह, प्रकाश कुमार भगत, राज किशोर सिन्हा, बृजनंदन सिंह, शांतनु सिंह, कार्यक्रम प्रभारी सोनेलाल पासवान, मंच प्रभारी गोपाल कृष्ण के साथ-साथ काफी संख्या उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel