20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly 2025 News: जीविका दीदियों ने कैंडल जलाकर मेरा वोट, मेरा अधिकार का संदेश

Bihar Assembly 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.

Bihar Assembly 2025 News: जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में दीदियों ने प्रभात फेरी, शपथ समारोह और कैंडल जलाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी का संदेश दिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान के तहत 11 नवंबर को हर हाल में मतदान जरूर करें. खैरा प्रखंड के संस्कार जीविका कुरवाटांड की दीदियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मतदाता शपथ लेकर मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. वहीं गरही पंचायत के उपकार ग्राम संगठन, जागरण और फतेहपुर की दीदियों ने प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों से मतदान केंद्र तक पहुंचने की अपील की. दीदियों ने गांव-गांव घूमकर बताया कि एक-एक वोट लोकतंत्र की ताकत है और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इसका प्रयोग करे. इसी क्रम में झाझा प्रखंड के सदभावना ग्राम संगठन ताराकुरा करहरा, प्रगति ग्राम संगठन पैरगाहा, गंगा ग्राम संगठन करहरा, माँ संतोषी ग्राम संगठन कोड़वाडीह छापा और शिवाजी ग्राम संगठन कोड़वाडीह छापा की दीदियों ने भी शाम में कैंडल जलाकर “एक-एक वोट, लोकतंत्र को मजबूत वोट” का संकल्प लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत जीविका दीदियों की यह सक्रिय भागीदारी जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. दीदियों ने अंत में सभी मतदाताओं से कहा 11 नवंबर को अवश्य करें मतदान, क्योंकि आपका वोट ही आपका अधिकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel