Bihar Assembly 2025 News: झाझा . विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग व तत्पर है. भयमुक्त वातावरण व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सीमा क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं. सोनो -झाझा-जमुई मुख्य सड़क के सोहजाना चेक पोस्ट के पास लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. खासकर बाहरी गाड़ियों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं. इस दौरान समुचित कागजात के अलावा गाड़ी नंबर, उनका डिक्की व अन्य सामानों की जांच की जा रही है. ताकि कोई अवैध सामानों की ढूलाई ना हो पाए. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि झाझा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 240 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर स्टेटिक पुलिस के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा हर 5-6 मतदान केंद्र के बीच एक गश्ती दल की व्यवस्था की गई है .उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरे क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, जो लगातार सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसी कारण सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. ताकि अवांछित लोगों पर नजर रखी जा सके. मौके पर दंडाधिकारी के अलावा अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

