Bihar Assembly 2025 News : जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर स्वीप कोषांग, जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से स्पैन इंटरनेशनल के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की भूमिका और मतदान के महत्व को भावनात्मक अंदाज में दर्शाया गया. डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता मतदाताओं की जागरूकता पर निर्भर करती है. प्रत्येक व्यक्ति का एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. उन्होंने कहा कि यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों, चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर गीत, नारे और स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा. जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे 11 नवंबर को होने वाले मतदान में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के सहायक पदाधिकारी विनय शंकर, कार्यपालक सहायक कुमार गौरव समेत कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

