झाझा. बीते सोमवार देर संध्या को श्रीश्री 108 चैती दुर्गा मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. इस दौरान जय माता दी के जयकारे लगाते पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. ढोल-गाजे के साथ माता की प्रतिमा मंदिर से निकालकर गांधी चौक, कॉलेज रोड, दुर्गा मंदिर चौक, राजारंक चौक, थाना चौक, मछली पट्टी चौक, रेलवे स्टेशन चौक सहित पूरे क्षेत्र भ्रमण कराते हुए रेलवे तालाब में विसर्जन किया गया. इस दौरान कई स्थानों पर श्रद्धालु भक्तों के द्वारा फूल वर्षा भी किया गया. विसर्जन जूलूस में पूजा समिति के विपुल झा, शशिकांत झा, आलोक झा,दिलीप झा, रंजीत माथुरी ,सुजीत माथुरी समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

